गर्मियों में विटामिन से भरपूर खीरे को बनाएं अपनी पहली पसंद, मिलेंगे अनेक तरह के फायदे

गर्मियां का सीजन शुरू होते ही सेहत से जुडी कई परेशानियां होने लगती है. कभी पेट की तकलीफ तो कभी स्किन की प्रॉब्लम. ऐसे हर ऐसा नुस्खा ढूंढने की कोशिश करता है, जिसे उसको रहत मिल सके. गर्मियों में ज्यादातर लोगों को सलाद खाने कि सलाह दी जाती है. लोग सलाद या भोजन के साथ खीरा खाना पसंद करते हैं.

इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी होता है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती. वहीं रोजाना खीरा का सेवन आपको कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचाने में मदद करता है. आप इसे कई तरह से खा सकते हैं, जैसे- सलाद, सैंडवीच या यूं ही नमक लगाकर भी खा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं खीरे के कुछ ऐसे फायदे, जिसके बाद आप भी इसका सेवन शुरू कर देंगे.

गर्मियों में विटामिन से भरपूर खीरे को बनाएं अपनी पहली पसंद, मिलेंगे अनेक तरह के फायदे

खीरा खाने के फायदे:

गर्मियों में विटामिन से भरपूर खीरे को बनाएं अपनी पहली पसंद, मिलेंगे अनेक तरह के फायदे

एनर्जी से भरपूर

खीरा विटामिन से भरपूर होता है जिससे आपको पूरे दिन एनर्जी मिलती है. खीरा खाने न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल कम होता है बल्कि ह्रदय से जुडी सभी समस्याएं दूर होती है.

अमित शाह के नामांकन के बाद, असम और अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी की रैली

हाइड्रेट करें

हम सभी जानते है कि खीरे में 95% पानी होता है. जो की हमारे शरीर में पानी की कमी नही होने देता साथ ही शरीर की गंदगी को निकालता है.

वजन कम करें

वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी है कैलोरी इनटेक में कमी, जिसमें खीरा बहुत मददगार है. इसमें कैलोरी ना के बराबर होती है. वजन घटाने के लिए आप खीरे से बनी डिटॉक्स ड्रिंक या सलाद को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

किडनी स्टोन से राहत

खाने में हर रोज इसका इस्तेमाल करने से पथरी की परेशानी से बचा जा सकता है. यह पित्ते और कीडनी की पथरी से बचाए रखती है. खीरे के रस को दिन में 2-3 बार पीना लाभकारी होता है।

कैंसर से बचाव

रोजाना खीरा खाने से कैंसर का खतरा कम होता है. इसमें मौजूद तत्व सभी तरह के कैंसर की रोकथाम में कारगर हैं.

मेहमान नवाज़ी की मिठास दोगुनी करनी हैं तो ट्राई करें ‘चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी’

ब्लड प्रैशर

हाई ब्लड प्रैशर से राहत पाने के लिए खीरे का सेवन बहुत अच्छा होता है. इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और यह शरीर को ठंड़ा रखता है.

त्वचा का रखें ध्यान

खीरा खाना सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही चेहरे के लिए भी ज़रूरी है. खीरा को खाने या इसका रस चेहरे पर लगाने से टैनिंग, सनबर्न, रैशेज आदि जैसी ब्यूटी प्रॉब्लम्स भी दूर होती है. साथ ही इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है, जिससे आप गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से बचे रहते हैं.

LIVE TV