गर्मियों में दिखें फ्रेश-फ्रेश

गर्मियों में दिखें फ्रेशनई दिल्ली। रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में चेहरे का ख्याल रखना सबसे ज़रूरी होता है। खासकर तब जब आप गर्मियों में ऑफिस के लिए जाते हैं।वैसे तो दिन भर में सादे पानी से मुंह को धो लेना चाहिए लेकिन ये ऑफिस टाइम में नहीं कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद आप पा सकतें हैं अपने त्वचा में निखार जिसकी वजह से ऑफिस में भी आपकी खूबसूरती रहेगी बरकरार ।

गर्मियों में दिखें फ्रेश

किसी भी चीज को अच्छा और सुंदर बनाने के लिए पहले उसकी नींव मजबूत करनी पड़ती है। सुंदर दिखने के लिए भी अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। इसलिए चेहरे की डीप क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग बहुत जरूरी है। जब तक जरूरी न हो, चेहरे पर कंसीलर और कॉम्पैक्ट न लगाएं। कॉम्पैक्ट का शेड आपकी त्वचा की रंगत से मिलता हुआ होना चाहिए।

चेहरे पर यदि कोई दाग है तो उसे कंसीलर से छुपाएं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल को भी इससे छुपा सकती हैं।

चेहरे को और आकर्षक बनाने के लिए ब्लश या चिक टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप आईशैडो की तरह भी कर सकती हैं।

खूबसूरती में आंखें बहुत अहम भूमिका निभाती हैं। आंखें आकर्षक हों तो चेहरा अपने आप सबका ध्यान खींच लेता है। आंखों में काजल लगाने के लिए लिक्विड या पेंसिल काजल का सहारा ले सकती हैं। काजल चाहे जो भी हो, काजल लगाने का तरीका सही होना चाहिए।

आंखों को और आकर्षक बनाने के लिए पलकों को थोड़ा कर्ल कर सकती हैं। मस्कारा लगाएं, पर मस्कारा हल्का और बराबर मात्र में लगा होना चाहिए। आईलाइनर भी बहुत मोटा नहीं लगाएं।

लिपस्टिक लगाने से पहले पेंसिल से आउटलाइन करना ना भूलें। जो रंग आपकी त्वचा पर जंचता है, उसी रंग का इस्तेमाल करें।

अगर होंठ पर कुछ नहीं लगा रही हैं, तो भी उसे सूखा ना छोड़ें। लिपस्टिक की जगह होंठों के लिए ग्लॉस का विकल्प भी अच्छा है।

खूबसूरती के पांच साथी..
1. कॉम्पैक्ट
2. लिप बाम
3. लिप पेंसिल
4. ब्लश
5. काजल

ऑफिस में रखें खूबसूरत चेहरे का ख्याल
1. चेहरे को बार-बार हाथों से ना छुएं। गंदे हाथों और गंदी उंगलियों से चेहरे को रगड़ना भी ठीक नहीं है। इससे आपका मेकअप तो खराब होता ही है, साथ ही चेहरे की नाजुक त्वचा पर बैक्टीरिया दे जाते हैं।
2. हाथों को बालों से भी दूर रखें। बार-बार बालों में हाथ फेरने की आपकी आदत हेयर स्टाइल खराब कर सकती है। अव्यवस्थित बाल डल लुक देते हैं। यानी आप उलङी-उलङी और थकी-थकी दिखेंगी।
3. बार-बार बाथरूम जाकर मेकअप चेक करने में समय बरबाद करने से अच्छा होगा कि एक छोटा सा आईना अपने साथ रखें।
4. तैलीय त्वचा है तो अपने साथ ऑयल फ्री टिशू रखें। आजकल बाजार में हर तरह की त्वचा के लिए टिशू उपलब्ध है।
5.ऑफिस में अपनी सीट पर बैठकर चाय और कॉफी की चुस्कियां लेने से बेहतर है कि आप हर दिन पानी पीने का अपना लक्ष्य तय कर लें और भरपूर मात्रा में पानी पिएं। पानी जितनी ज्यादा मात्रा में पिएंगी, आपकी खूबसूरती में उतना ज्यादा निखार आएगा। त्वचा भीतर से चमकेगी और ऑफिस में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको थोड़ी कम मशक्कत करनी पड़ेगी।

LIVE TV