गर्मियों में कैसे बढ़ाएं बाइक का माइलेज, याद रखें ये बातें

मोटरसाईकिल कैसी भी हो हर कोई यही चाहता है कि उसकी बाइक ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे। वैसे यह निर्भर इस बात पर भी करता है कि आप राइड कैसे करते हो। खैर, गर्मियां शुरू हो चुकी है ऐसे मौसम में माइलेज कम हो जाती है। लेकिन इन खास बातों का अगर ध्यान रखा जाए तो माइलेज कम की जगह बढ़ जायेगी। आइये जानते हैं

बाइक का माइलेज

अक्सर देखने में मिलता है कि लोग धूप में बाइक पार्क कर देते हैं। ऐसा करने से बाइक के फ्यूल टैंक में मौजूदा पेट्रोल अपना रूप बदलकर गैस फॉर्म में तब्दील हो जाता है और हवा में उड़ जाता है। हंलाकि यह बहुत कम मात्रा में होता है लेकिन फ्यूल भी तो कम हो जाता है। अगर सुबह से लेकर शाम तक आपकी बाइक धूप में ही खड़ी रहती है तो काफी फ्यूल की बर्बादी होगी। इसलिए हमेशा अपनी को किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करें।

ज्यादा गर्मी में टायर में हवा का दबाव तेजी से बदलता है। अक्सर इस मौसम मेंटायर में हवा कम हो जाती है। जिसकी वजह से बाइक की राइड खराब होती नही और इसका असर इंजन पर पड़ता है जिसकी वजह से माइलेज कम आने लगती है। इसलिए हफ्ते में 3 बार टायर्स में हवा जांचें। जितनी हवा टायर्स को चाहिये उतनी ही हवा डलवानी चाहिये।

शेयर बाजार के लिए नया सप्‍ताह हुआ प्रारंभ , चुनाव नतीजों से तय होगी दिशा…

गर्मी के मौसम में काफी धूप- मिट्टी उड़ती है और इसका सबसे ज्यादा असर बाइक में लगे एयर फिल्टर पर पड़ता है। एयर फिल्टर के गंदे होने से इंजन को हवा नहीं मिलती जिसकी वजह से माइलेज पर इसका असर पड़ता है। इसलिए एयर फ़िल्टर को हर 500 किलोमीटर के भीतर बदल लेना चाइये।

LIVE TV