गर्मी की छुट्टी बिताने के पांच सस्ते ठिकाने

गर्मियों की छुट्टियों का नाम सुनते ही कही बाहर जाने का मन बन जाता है। अब छुट्टियां आने वाली ही है। अगर आप कही बाहर घूमने जाने का मन बना रहे है। तो चलिए हम आपको ले चलते हैं जहाँ आप कम खर्च में ज्यादा मजे उठा सकते है।

गर्मियों की छुट्टियों

गर्मियों की छुट्टियों के लिए ये जगह है आकर्षक

उत्तराखंड की ये पांच जगह हैं बहुत ही खूबसूरत है। यहाँ जागेश्वर मंदिर है इसकी ख़ास बात यह है की इसका  निर्माण 8वीं और 9वीं सदी में हुआ था। इसके अलावा अल्मोड़ा की बाजार इसकी शान शान बढाती है। इसी से कुछ ही दूरी पर रानीखेत है, जिसकी चर्चा पुरे देश में प्रसिद्ध है। ये पाचों मन मोह लेने वाली जगह कुछ ही दूरियों पर स्थित है।

सैर-सपाटे और मंदिरों के दर्शन के लिए अल्मोड़ा-रानीखेत उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन का राजनीतिक और सांस्कृतिक केन्द्र है। इसके आसपास भी घूमनें की कई जगहें पर्यटकों को यहां खींचे ले आती हैं।

अल्मोड़ा से कुछ ही दूर चितई मंदिर है। इस मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाई गई छोटी-बड़ी हजारों पीतल की घंटियां है। चितई मंदिर से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखा जा सकता हैं।

अल्मोड़ा से करीब 35 किलोमीटर दूर ही जागेश्वर मंदिर स्थित है। इस मंदिर की मान्यता है कि शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां पर है। महाभारत में भी इस जगह का उल्‍लेख हुआ है। जागेश्‍वर मंदिर के पास खूबसूरत घाटियां हैं।

गर्मियों की छुट्टियों में यहाँ आए लोग कसार देवी की सुंदरता से मोहित हो जाते है और उनका घर लौटने का मन ही नहीं करता। नंदा देवी मंदिर भी अल्‍मोड़ा का सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र हैं।

अल्मोड़ा से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर रानीखेत बसा हुआ है जो मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है। रानीखेत में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट का हेडक्‍वार्टर है। यहां कुमाऊं रेजीमेंट का म्‍यूजियम और खूबसूरत गोल्‍फ कोर्स भी देखने हैं।

अल्मोड़ा से 30 किमी की दूरी पर बिनसर हैं। जहाँ से हिमालय की चोटियों को नजदीक से देखा जा सकता हैं। आप बिनसर में बांज और बुरांश के पेड़ों के घने जंगल में फोटोग्राफी का भी मजा ले सकते हैं। बिनसर के मनसा देवी मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध हैं।

अल्मोड़ा और रानीखेत के बीच बसा शीतला खेत फलों के बगीचों के लिए मशहूर है। रानीखेत शीतला खेत से करीब 31 किमी और अल्‍मोड़ा से करीब 42 किमी दूर है। इसी से 3 किमी दूर पहाड़ी रास्‍ते पर स्‍याही देवी का खूबसूरत मंदिर हैं।

बागेश्‍वर में धार्मिक पर्यटन के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं, कोई कौसानी और बागेश्‍वर की खूबसूरती से मोहित होकर यहां आता है तो किसी को पिंडारी ग्‍लेशियर लुभा लाता है। इनके अलावा भी बागेश्‍वर में कई ऐसी सैर-सपाटे की जगहें हैं जिनकी तरफ पर्यटक खींचे चले आते हैं।

यहां नैनीताल, भीमताल और मुक्तेश्वर की ठंडी फिजाएं हैं जहाँ (हनीमून मनाने) मनाने  आये जोड़ों को भी देखा जा सकता हैं।

LIVE TV