गया रोडरेज : मनोरमा देवी को नहीं मिली राहत, कोर्ट में टली सुनवाई

गया रोडरेजपटना: गया सेशन कोर्ट से मंगलवार को भी जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी। गया रोडरेज केस में मनोरमा  देवी जेल में बंद हैं।

गया रोडरेज में आरोपी है बेटा

अब जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 27 मई को होगी। पुलिस से केस डायरी और केस रिपोर्ट पेश करने के गया कोर्ट ने लिए कहा। मनोरमा फिलहाल गया सेंट्रल जेल के महिला वार्ड में हैं।

गया रोडरेज केस मनोरमा देवी के घर की तलाश के दौरान 9-10 मई की रात को पुलिस ने उनके घर से छह शराब की बोतलें बरामद की थीं। इस केस के मुख्य आरोपी और उनके बेटे रॉकी यादव की तलाश में यह छापेमारी हुई थी।

हालांकि मनोरमा ने दावा किया था कि ना तो वह शराब पीती हैं और ना ही उनके घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान वह शराब पीते पकड़ी गई थीं।

गया रोडरेज केस को लेकर मनोरमा देवी ने 17 मई को अदालत के सामने सरेंडर किया था और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

LIVE TV