क्या एल्कोहल से होने वाले इन फायदों को जानते हैं आप..?

गम भुलाने के लिएशराब या किसी एल्कोहलिक पदार्थ का नाम आते ही लोग इसे केवल नशें में चूर होने की ही चीज समझते हैं। यहां तक कि लोग गम भुलाने के लिए भी शराब के जाम छलकाते हैं। शराब की एक संतुलित मात्रा के सेवन से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन इसका अत्यधिक सेवन आपके लिए घातक साबित हो सकता है।

आज हम आपको शराब से जुड़ी एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। विशेषज्ञों ने बताया है कि शरीर की मसाज के लिए भी शराब बेहद फायदेमंद होती है। इसकी मसाज लेने से आपके शरीर की सारी थकान पलभर में दूर हो जाती है।

एल्कोहलिक मसाज से होनेवाले ये 5 फायदे आपके शरीर से थकान को कुछ मिनटों में ही छूमंतर कर देंगे।

शरीर और त्वचा में गर्माहट लाने के लिए एल्कोहल मसाज काफी कारगर साबित हो सकती है। इससे आप शरीर और त्वचा दोनों में गर्माहट महसूस करते हैं।

अगर आपकी त्वचा या नाखूनों पर किसी तरह का इंफेक्शन हो गया है तो ऐसे में एल्कोहल आपके लिए रामबाण इलाज साबित हो सकता है। क्योंकि त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर यह बेहद असरदार है।

दिन भर काम करने के बाद थकान मिटाने के लिए पूरे शरीर की एल्कोहल से मसाज करें। इससे न केवल पल भर में बदन दर्द से राहत मिलेगी बल्कि मांसपेशियों के दर्द से भी आपको छुटकारा मिलेगा। शरीर में दर्द वाली जगह पर मसाज करने के बाद शरीर के उस हिस्से को अच्छी तरह से धो लें।

एल्कोहल मसाज आपको शरीर पर पड़ने वाली छोटी मोटी खरोंचों और घाव को भी ठीक करता है। घाव वाली जगह पर एल्कोहल को लगाने से यह एंटीबायोटिक का काम करेगा और घाव जल्दी भरने लगेगा।

एल्कोहल मसाज शरीर के साथ साथ आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। बीयर से बालों में मसाज करने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।

LIVE TV