गन्ना समिति में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, फर्जी खतौनी को किया गया फीड

Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

जनपद बलरामपुर के गन्ना विकास परिषद में किसानों के गन्ना सट्टे के साथ बड़े पैमाने पर हेरा फेरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गन्ना विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा जिला गन्ना अधिकारी, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक तथा उप गन्ना आयुक्त के पासवर्ड आईडी का दुरुपयोग करते हुए बड़ी संख्या में किसानों के बेसिक कोटा को बढ़ा चढ़ाकर फीड किया है तथा फर्जी खतौनी फीड किया गया है।

पूरे मामले की जांच किए जाने की बात समिति के अधिकारी कर रहे हैं, वही गन्ना विभाग के किसानों के प्रतिनिधियों द्वारा उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की जा रही है। वरिष्ठ सचिव अभिषेक सिंह की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जीवाड़ा सहित साइबर क्राइम का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।

गन्ना समिति के फर्जीवाड़ा

गन्ना विकास परिषद बलरामपुर एवं गन्ना विकास समिति बलरामपुर तथा तुलसीपुर में गन्ना किसानों के बेसिक कोटा फीडिंग में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है । इस फर्जीवाड़े में जिला गन्ना अधिकारी, गन्ना उपायुक्त तथा वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक के पासवर्ड आईडी का उपयोग किया गया है । इन तीनों अधिकारियों को शासन द्वारा गन्ना किसानों के खातों को संचालित करने के लिए गोपनीय पासवर्ड आईडी प्रदान किया गया था, जिसका दुरुपयोग उन्हीं के अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा किया गया है।

गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह रन्नू का कहना है कि मामला काफी गंभीर है और मोटी रकम लेकर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। सैकड़ों किसानों के खाते में हेराफेरी की गई है। यहां तक कि हिंदू नाम वाले खातों में वल्दियत मुस्लिम नामों में दिखाया गया है। 2 बीघा खतौनी वाले लोगों का खतौनी 50 बीघा तक फीड किया गया है। इसी प्रकार 100 कुंटल बेसिक कोटा वाले लोगों का 1000 कुंतल से अधिक कर दिया गया है।

जानिए कोहरे के दौरान दुर्घटना से ऐसे बचाएं अपनी जान…

उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े का प्रभाव सामान्य किसानों पर पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हें पर्चियां नहीं मिल रही है । उन्होंने मांग किया कि जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाए ।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला गन्ना अधिकारी अस्तर से जांच कराई जा रही है जो निष्पक्ष नहीं हो सकती, क्योंकि जिला गन्ना अधिकारी तथा सीनियर सीडीआई के पासवर्ड से फर्जीवाड़ा किया गया है । इसलिए यह लोग मामले की लीपापोती कर सकते हैं । गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष राहुल मणि तिवारी ने भी पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराए जाने की मांग की है ।

LIVE TV