गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए कहां और किस समय होगा सीधा प्रसारण

72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस संबोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों पर क्षेत्रीय भाषाओं में होगा। वहीं ऑल इंडिया रेडियो के क्षेत्रीय चैनलों पर भी क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण रात 9.30 बजे होगा।

आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस का समारोह कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कुछ अलग तरह से आयोजित होगा। ज्ञात हो कि इससे पहले 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी राष्ट्रपति ने संवैधानिक आदर्शों और महात्मा गांधी की शिक्षाओं के साथ देश की सेना की प्रशंसा की थी। उन्होंने GST के प्रति अपना समर्थन भी दिया। इसी के साथ कहा कि सरकार की प्रत्येक नीति राष्ट्र-प्रथम के तहत आती है। जीएसटी के आने के साथ एक देश एक कर, एक बाजार के हमारे दृष्टिकोण को हमने महसूस किया है।

LIVE TV