‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ रिलीज से पहले फंसी विवादों में, कोर्ट ने भेजा संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को सम्मन

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस फिल्म के टीजर के आने के बाद से विभिन्न कारणों से लगातार विरोध जताया जा रहा है। इसके साथ ये फिल्म कानूनी लफड़े में भी फसती नजर आ रही हैं। इस फिल्म को लेकर कानूनी विवाद घिरता जा रहा है। मान-हानि के मामले में मुंबई की कोर्ट ने भंसाली, फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और लेखक को तलब किया है।

दरअसल, इस फिल्म को लेकर गंगुबाई के दस्तक पुत्र का दावा करने वाले बाबू रावजी शाह ने मझगाँव कोर्ट में मान-हानि का केस दायर किया है, जिसमें कोर्ट ने संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और लेखक को 21 मई को समन किया है। इससे पहले शाह ने मुंबई की सिवल कोर्ट में फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग करते हुए केस किया कथा। जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया था। गंगूबाइ काठियाबाड़ी 30 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगुबाई की भूमिका को याद कर रही हैं।

गंगुबाई, 1960 के दशक के दौरान मुंबई के रेड लाइट एरिया के कमाठीपूरा की सबसे शक्तिशाली और सम्मानित ‘मैडमों’ में से एक है। दरअसल मुंबई के कमाठीपूरा में रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य सही नहीं हैं। ये सिर्फ उनके समाज को बदनाम करने की साजिश है। कमाठीपूरा की आवाज के नाम से वहां पर काम करने वाले एक संगठन ने फिल्म के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है।

उन्होनें कहा की, ‘कमाठीपूराके साथ जुड़े इतिहास को सुधारने में यहां के लोगों की काफी मेहनत रही है। लेकिन ये फिल्म वर्तमान को खारब करेगी। और साथ ही भावी पीढ़ियों पर भी इसका सही असर नहीं पड़ेगा’। उन्होनें मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वो दूसरे के दर्द का इस्तेमाल कर खुद को फायदा पहुंचा रहे हैं।

LIVE TV