गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए मातृसदन आश्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं का मंथन

 रिपोर्ट – संजय पुंडीर हरिद्वार

गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए मातृसदन आश्रम में एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंथन किया बैठक में मौजूद लोगों ने गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए गंगा को लेकर अविलंब केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग की।

अविरलता और निर्मलता

गंगा की रक्षा के लिए बैठक में गंगा नदी पर बनने वाली सभी प्रस्तावित और निर्माणाधीन बांध परियोजनाओं को निरस्त करने सहित गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए कानून बनने की मांग की गई बैठक में चेतावनी दी गई कि गंगा की रक्षा के लिए उनकी मांगों पर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

गंगा को लेकर पिछले 20 साल से ज्यादा से दर्जनों आंदोलन कर चुका हरिद्वार का मातृ सदन आश्रम एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गया है मातृ सदन आश्रम में गंगा की रक्षा के लिए के सामाजिक कार्यकर्ता जूट और गंगा की रक्षा के लिए मंथन किया।

जल पुरुष राजेन्द्र सिंह का कहना है कि गंगा की रक्षा के लिए अब तक 4 संत अपना बलिदान दे चुके है मगर केंद्र सरकार गंगा को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए हुए है उंन्होने कहा कि गंगा की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है उंन्होने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार से गंगा की अविरलता निर्मलता के लिए कानून बनाने, इस प्रस्तावित कानून के तहत गंगा की निगरानी और सुपरविजन करने के लिए स्वतंत्र कमेटी बनाने और गंगा पर निर्माणाधीन और सभी प्रसात्वित बांध परियोजनाओं को निरस्त करने की मांग सरकार से की गई है उंन्होने कहा कि अगर सरकार जल्द ही इन मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नही उठाती है तो संतो के नेतृत्व में फिर से आंदोलन किया जाएगा।

अगर आपको भी है रिवर राफ्टिंग का शौक तो लहरों में यूं करें मजा

गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर मातृ सदन आश्रम के संत कई बार अनशन कर चुके है और अपने प्राणो की भी आहुति देने से पीछे नहीं हटे है इस बार मातृ सदन जे जुड़ी साध्वी पद्मावती अनशन पर बैठी हुई है साध्वी पद्मावती पिछले करीब 25 दिनों से अनशन पर बैठी है साध्वी पद्मावती ने भी हमेशा की तरह की रटी रटाई जुबान से उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों मुख्यमंत्री के खिलाफ पुराना राग अलापते हुए अपनी मांगे गिनवानी शुरू कर दी है जिनमे गंगा नदी से खनन कार्य पूरी तरह बंद करने, और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ उनके गुरु जी की हत्या की साजिश करने जैसे आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की गई है।

 

 

 

LIVE TV