काशी में पीएम मोदी के लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय ने की गंगा आरती

होली के दिन विवेक ओबेरॉय फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे. उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. विवेक ओबेरॉय पूरी तरह से पीएम मोदी के लुक में नजर आए.

काशी में पीएम मोदी के लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय ने की गंगा आरती

विवेक ओबेरॉय इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ”पीएम नरेंद्र मोदी” के लुक पोस्टर्स के बाद इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. होली के दिन विवेक ओबेरॉय फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. इस दौरान विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के गेटअप में नजर आए.

काशी में पीएम मोदी के लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय ने की गंगा आरती

फिल्म ”पीएम नरेंद्र मोदी” 5 अप्रैल को रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि गंगा आरती का ये सीक्वेंस फिल्म के खास सीन्स में से एक है. दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम ने काशी में गंगा आरती की थी. खबरें हैं कि विवेक ओबेरॉय इसी खास सीन की शूटिंग करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. विवेक ओबेरॉय को गंगा सेवा निधि के 7 अर्चकों ने गंगा आरती करवाई.

काशी में पीएम मोदी के लुक में नजर आए विवेक ओबेरॉय ने की गंगा आरती

शादी के बाद कपिल-गिन्नी की होली पार्टी में तमाम टीवी सेलेब्स, देखें फोटो

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. पहले मूवी 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. मगर अब इसे लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के इलेक्शन से पहले रिलीज किया जाएगा. जिसकी वजह से फिल्म पर राजनीति करने का भी आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

मूवी ”पीएम नरेंद्र मोदी” की शूटिंग महज 38 दिनों में खत्म की गई. इसका निर्देशन ओमंग कुमार बी ने किया है. इस मूवी के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा.

हालांकि ट्रेलर लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है. विवेक की एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और लुक्स बिल्कुल भी पीएम मोदी से मैच नहीं खाते. फैंस इसे एक नाटकीय और कॉमिक बायोपिक कह रहे हैं.

LIVE TV