गंगासागर मेले में मची भगदड़ से छह की मौत, 15 घायल

गंगासागर मेलेकोलकाता । गंगासागर मेले से घर लौटने की कोशिश में कचुबेरिया में एक जहाज पर चढ़ने की कोशिश कर रही एक भीड़ में दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृतकों में सभी महिलाएं हैं।

राज्य के सुंदरबन विकास मंत्री मंतूराम पाखिरा ने फोन पर बताया कि , “कचुबेरिया अस्थायी अस्पताल में छह उम्रदराज महिलाओं की हृदयाघात के कारण मौत हो गई। सभी महिलाएं घुटन के कारण बेहोश हो गई थीं।”हादसा कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले के कोचूबेरिया घाट में जेट्टी नंबर पांच पर हुआ।

मंतूराम ने कहा, “यह दुर्घटना तब घटी, जब कचुबेरी में जहाज संख्या पांच पर सवार होने के लिए लगी लंबी कतार के कारण तीर्थयात्री अधीर हो गए और उन्होंने जहाज पर चढ़ने के लिए दूसरों को धक्का देकर आगे निकलने की कोशिश की।”

खबर के मुताबिक, जब तीर्थयात्री पवित्र डुबकी के बाद दिन ढलने से पहले गंगासागर से कोलकाता वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे. नाव पर सवार हो रहे थे तो अचानक भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई, जिससे दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है।

हादसे के तुरंत बाद इन लोगों को कोचूबेरिया के करीबी अस्थाई अस्पतालों भर्ती कराया गया है, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये हादसा दोपहर में चार बजे के आसपास हुआ। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं, इनका स्थानीय अस्पतालों और अस्थाई अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गंगा सागर मेला

हर साल होने वाले गंगा सागर मेले को गंगा स्नान भी कहा जाता है। इस सालाना मेले में हिंदू श्रद्धालू गंगा नदी में उस स्थान पर डुबकी लगते हैं, जहां से ये नदी बंगाल की खाडी में मिल जाती है। सागर द्वीप पर हर साल मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले का आयोजन होता है।

गंगासागर का मेला मकर संक्रांति से शुरू होकर अगले दिन तक जारी रहता है।

पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रता मुखर्जी का कहना है कि शनिवार को मकर संक्रांति के दिन डुबकी लगाने और कपिल मुनी मंदिर में पूजा करने के लिए करीब 16 लाख श्रद्धालू यहां जमा हुए थे।

LIVE TV