खेरेश्वर घाट पर भी दफनाए गए सैकड़ों शव, हटी बालू तो दिखा कुछ ऐसा नजारा

उन्नाव के बक्सर घाट की तरह शिवराजपुर का खेरेश्वर घाट भी सैकड़ों लाशों से पटा हुआ पड़ा है। यहां गंगा के बीच और किनारों पर कई लाशें दफनाई गई है। शावों के ऊपर से जब बालू हटी तो मृतकों के परिजनों की बेबसी और मजबूरी दिखी।

बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीण लकड़ी महंगी होने के चलते आर्थिक तंगी की वजह से सूखी गंगा में ही शव दफना दिए। घाटों पर तो शवों का अंतिम संस्कार पूर्व से ही होता आया है। लेकिन ग्रामीणों की मानें तो यह पहली बार हुआ है जब गंगा किनारे औऱ बीच में शवों को दफनाने का मामला सामने आया है।

बीते दिनों हुई बारिश के बाद जब बालू बह गयी तो शव नजर आने लगा। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई शव इस दौरान क्षतविक्षत नजर आएं।

LIVE TV