खूबसूरत दिखने वाला झुमका आएगा इस काम, बनारस में शुरू हुई यह मुहीम

REPORT-KASHI NATH

देश बढ़ते महिलाओं के साथ छेड़खानी बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिये महिलाओं कि सुरक्षा के लिये, अब  महिलाएं अपने कान के झुमके से अपनी आत्म रक्षा कर सकेंगी ।क्योंकि ये महिलाओं का स्मार्ट झुमका देखने में खूब सूरती के साथ मनचलों व छेड़खानी करने वालों पर गोलियाँ भी बरसा सकता हैं। वाराणसी के श्याम चौरसिया ने बनाई इव टीचिंग ।

खूबसूरत दिखने वाला झुमका

ये डिवाइस दिखने में महिलाओं के ज्वेलरी कि तरह हैं लेकिन इस ज्वेलरी याने कि कान में पहनने वाले झुमके से भी महिलायें अपनी आत्मरक्षा कर सकेंगी। ये ( स्मार्ट ईयररिंग गन ) तेज आवाज के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर  लाल और हरी मिर्च कि बुलेट भी दाग सकती हैं ।इसके साथ ही झुमके में लगे एक बटन दबाते ही 112 /100 इमरजेंसी नंबर पे कॉल भी चला जाता हैं, इस( ईयररिंग गन) किसी भी मोबाइल के  ब्लुटूथ से अटैच कर यूज किया जा सकता हैं l

चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों  बदमाश गिरफ्तार 

श्याम ने बताया कि इसे बनाने में 4 महीने का समय लगा हैंl इसका वजन तक़रीबन 45 ग्राम हैं इस्की लम्बाई करीब  3 इंच हैंl इस (ईयररिंग गन) में एक 3 इंच लम्बी 5 mm मोटी फोल्डिंग बैरल हैं जिससे( ईयररिंग गन ) में लगाकर मनचलों को महिलाएं सबक सीखा सकेंगी l ये एक  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं l 3.7 वोल्ट कि बटरी लगी हैं 2 स्विच लगे हैंl 1 स्विच गन के ट्रिगर का काम करता हैं और 2 स्विच 112/100 नंबर को कॉल करता हैं l इसे बनाने में लगभग 450 रूपये का खर्च आया हैंl

LIVE TV