खून के एक-एक कतरे का बदला लेंगेः नवाज शरीफ

nawaz-sharif_5610a6bf4e690एजेन्सी/इस्लामाबाद : लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद से पाक पीएम नवाज शरीफ बौखलाए हुए है, उन्होने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रखेंगे। उनका कहना है कि उनकी सरकार की रियायत को उनकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। इस हमले से पूरा देश हतप्रभ है। हमले में 70 लोगों की जानें गई थी व 300 के करीब लोग घायल हुए थे। मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त करते हुए शरीफ ने कहा कि हम खून के एक-एक कतरा का बदला लेंगे। उन्होंने बताया कि आतंक के खिलाफ सेना का जर्ब-ए-अज्ब अभियान अब भी जारी है। हाल में पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी घटनाओं के संबंध में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि आतंकवाद से न केवल उनका देश प्रभावित है बल्कि दूसरे देश भी इसकी चपेट में हैं और यह अब अन्तर्राष्ट्रीय खतरा बन चुका है। पिछले तीन सालों से सरकार इसके खात्मे में लगी है और अब आगे भी सरकार इसे जारी रखेगी। उन्होने दक्षिणी पंजाब में सुरक्षा बलों की कार्रवाई की मांग की। पाकिस्तानी पीएम ने वॉशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। अब उनकी जगह परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के लिए विदेश मामलों के विशेष सहायक तारिक फातमी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा रहा हैं।

LIVE TV