खूनीबड़ में अभी तक नहीं बन पा रहा है बस अड्डा, आए दिन बनी रहती है जाम की स्थिति 

Report-rakesh pant

कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने खूनी बढ़ में उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो के प्रस्तावित बस अड्डे का निर्माण कराने की मांग की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने उपजिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा उत्तराखंड परिवहन निगम की हालत जर्जर हो गयी है लेनिक अभी तक कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।

कोटद्वार

वहीं पूर्व सैनिकों का कहना था कि कोटद्वार डिपो का अपना बस अड्डा नहीं होने के कारण पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए बसों का संचालन कार्यशाला से ही किया जाता है पूर्व में कोटद्वार के बस अड्डे के लिए खूनी बर्ड में भूमि चयनित की गई थी ।

लेकिन अभी तक बस अड्डे के निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया और आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है बस अड्डे के लिए 2012 से जमींन भी स्वीकृत हो गयी है लेकिन अभी तक नहीं बन पा रहा है ।

श्रीकांत शर्मा ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना, बोले-वो सत्ता से बाहर और कांग्रेस बेरोजगार

वही टीकाराम आदित्य परिवहन निगम अधिकारी ने बताया कि खूनीबड़ में कार्यशाला का निर्माण कार्यशाला संस्था मण्डी परिषद् देहरादून के द्वारा ही कराया जायेगा जिसके लिए साढ़े आठ करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है ।

 

 

LIVE TV