खूंखार डकैत रामलखन गुर्जर हुआ गिरफ्तार, 5 महीने पहले करी थी ये घिनौनी हरक़त !

राजस्थान में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करने और फिर उसे पेशाब पिलाने वाले इनामी डकैत रामलखन गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

करौली की नई पुलिस कप्तान प्रीती चंद्रा द्वारा अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत इस इनामी बदमाश की गिरफ्तारी संभव हुई है. मासलपुर और सूरौठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रामलखन गुर्जर को दबोचा.

रामलखन के साथ पुलिस ने तीन अन्य डकैतों को भी पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने रामलखन से 100 कारतूस और सेमी राइफल भी बरामद की है.

रामलखन गुर्जर वही डकैत है, जिसने 5 महीने पहले एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद शख्स को पेशाब पिलाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हुआ था.

 

यहाँ हुआ दुनिया का सबसे महंगा डिनर, हर एक ने चुकाए 1 करोड़ साढ़े 21 लाख रूपए ! देखें पूरी खबर…

 

करौली एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर नाकाबंदी के बाद रामलखन गुर्जर को करौली के मासलपुर के जंगलों से दो थानों की स्पेशल टीम ने धर दबोचा.

बताया जा रहा है कि रामलखन गुर्जर पर लगभग 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इनमें 3 मुकदमे हत्या के हैं. इसके अलावा हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट, चौथ वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत भी कई मामले दर्ज है.

इनमें 13 मामले करौली जिले के मासलपुर थाने में दर्ज हैं. भरतपुर जिले के साथ भुसावर में एक और बयाना में 2, धौलपुर जिले के थाना सरमथुरा में 3 और थाना बाडी में 3 मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, रामलखन गुर्जर के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक और उत्तर प्रदेश के आगरा में भी एक मामला दर्ज है.

बता दें कि भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र साहू ने डकैत रामलखन गुर्जर की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

 

LIVE TV