खुशखबरी ! न्यूट्रिशनिस्ट और Chef के पदों पर निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

छात्रों के लिए अब नई खुशखबरी हैं. बतादें की स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने कई पदों पर बम्पर भर्तियां निकाली है. वहीं जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है.

 

 

पदों की जानकारी –

जानिए इन बुरी आदतों से महिलाओं को चाहिए आजादी…

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने 60 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें पद इस प्रकार है.

– न्यूट्रिशनिस्ट -15 पद

– असिस्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट- 15 पद

– शेफ- पद

– असिस्टेंट शेफ- 15 पद

योग्यता –

न्यूट्रिशनिस्ट और असिस्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड एंड न्यूट्रिशनिस्ट/ होम साइंस (न्यूट्रिशनिस्ट) और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट में मास्टर डिग्री हासिल की हो.

शेफ: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हो.

आवेदन करने की आखिरी तारीख –

जो उम्मीदवार स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2019 है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic. पर जाना होगा.

क्या होगा पे- स्केल

– न्यूट्रिशनिस्ट -75,000 से 1,00,000 रुपये तक.

– असिस्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट- 40,000 से 60,000 रुपये तक.

– शेफ- पद – 75,000 से 1,00,00 रुपये तक.

– असिस्टेंट शेफ- 30,000 से 50,000 रुपये तक.

उम्र सीमा –

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आवेदन फीस 500 रुपये है.

सेलेक्शन –

उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए SAI दिल्ली हेडऑफिस में बुलाया जाएगा. जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को उन निजी मेल पर दे दी जाएगी.

इंटरव्यू की तारीख और समय –

– न्यूट्रिशनिस्ट – 28 अगस्त सुबह 10 बजे.

– असिस्टेंट न्यूट्रिशनिस्ट- 28 अगस्त दोपहर 2 बजे.

– शेफ- पद- 29 अगस्त सुबह 10 बजे.

– असिस्टेंट शेफ- 29 अगस्त दोपहर 12 बजे.

 

 

 

LIVE TV