खुल्लम खुल्ला बोले ऋषि कपूर, बच्चे हैं ‘इंस्टैंट नूडल्स’

इंस्टैंट नूडल्सनई दिल्ली| पिछले चार दशक से अधिक समय से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि पहले के समय से तुलना की जाए तो आज के कलाकार अधिक पेशेवर और अनुशासित हैं और वे ‘इंस्टैंट नूडल्स’ की तरह हैं। ऋषि ने मंगलवार को अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला – ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ के इन- ऑग्रेशन के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा, “लड़के (अभिनेता) अधिक पेशेवर हैं। वे सभी अपडेट हैं। आज जब मैं छह साल के बच्चे को देखता हूं तो वह मेरे दौर से बहुत अलग है। वे सभी चीजें जानते हैं। वे सभी भावनाएं सीख रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरे दादा (पृथ्वीराज कपूर) के समय में सबकुछ अनुभव से सीखते थे, लेकिन आज के बच्चे इंस्टैंट नूडल्स हैं। वे तैयार हैं। उन्हें अपने जीवन के बारे में पता है और सभी पेशेवर और समय के पाबंद हैं।”

ऋषि का मानना है कि गीतों की गुणवत्ता और सामग्री पहले से बेहतर हुई है।

आत्मकथा में ऋषि ने अपने निजी जीवन के कई खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के साथ रिश्तों के बारे में भी बताया है।

LIVE TV