खुले माँ तरकुलहा मंदिर के कपाट, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हो रही पूजा-अर्चना

गोरखपुर. लॉकडाउन के कारण लगभग 80 दिनों बाद केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के साथ आज से धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया।इसी क्रम में चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित माँ तरकुलहा मंदिर के कपाट खुलने के बाद आज सुबह से ही माता तरकुलहा के भक्तों ने मंदिर में पूजा करना शुरू कर दिया है।इसमें खास बात यह है कि लोग माता की पूजा अर्चना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है।दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए  तरकुलहा माता मंदिर व मंदिर परिसर की दुकानों को श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए बंद कर दिया गया था।

अब ढाई महीने बाद सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है।जिसके बाद तरकुलहा माता मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने से जहां श्रद्धालुओ में खुशी है वही मंदिर परिसर के व्यवसाई भी प्रसन्न नज़र आ रहे हैं।क्योंकि ढ़ाई महीनों से बंद मंदिर में श्राद्धालुओ के न आने के कारण यहाँ के लोगो को आर्थिक मार भी झेलनी पड़ी है।तरकुलहा माता मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि बीते 20 मार्च को कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर माता के कपाट को बाहरी श्राद्धालुओ के लिए बंद किया गया था।आज मंदिर में सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा हो रही है।

LIVE TV