बैंक आपका पैसा लौटाने की तैयारी में, डेबिट कार्ड पर संकट, अब सभी को एक्‍सपर्ट का सहारा

बैंक भारतीय बैंक के ग्राहकों पर बड़ा संकट आया हुआ है। 32 लाख डेबिट कार्ड पर संकट आया हुआ है, उनका डेटा चोरी कर चोर पैसा निकाल रहे हैं। दरअसल कई ऐसे ग्राहक हैं जिनके डेबिट कार्ड से डेटा चोरी के जरिए पैसे निकाल लिए गए हैं। अब उन्‍हें पैसे लौटाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और आईसीसीआई बैंक के एटीएम धारकों के डेबिड कार्ड से सम्‍बन्‍धित पैसा निकालने का मामला सामने आया है।

वित्त मंत्रालय ने इस बात पर दावा किया है कि 99.5 फीसदी डेबिड कार्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि वित्त मंत्रालय ने डेविट कार्ड के डेटा चोरी को लेकर रिजर्व बैंक़़ ऑफ इंडिया और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से इसपर रिपोर्ट तलब करने को कहा है।

बैंक़़ डेटी चोरी के शिकार हुए ग्राहकों के पैसे लौटाने के लिए आंकलन कर रहे हैं जिससे सही रकम का पता लगाया जा सके और फिर ग्राहकों के नुकसान का भारपाई हो।  खबरों की मानें तो बैंक मामले की गहराई से जांच के लिए फॉरेंसिक और साइबर इंवेस्टिगेटर्स की भी मदद ली है।

अब तक करीब 32 डेबिट कार्ड्स के डेटा में सेंधमारी की रिपोर्ट सामने आई है।  मिल रही जानकारी के मुताबिक डेटा चोरी के बाद धोखेबाजों ने इंडिया से बाहर खाते से पैसे निकाले हैं।

वहीं डेबिड कार्ड्स से जुड़े डेटा चोरी की खबर का भारतीय शेयर बाजार पर दिखने को मिल रहा है, एसबीआई के शेयर में -1। 46 फीसदी और एक्सिस बैंक़़ के शेयर में -2। 38 फीसदी की गिरावट देखी है।  साथ ही एसबीआई और एक्सिस बैंक़़ ने फर्जीवाड़े के शिकार हुए ग्राहकों में से कुछ के कार्ड बदल भी दिए हैं।

LIVE TV