खुदाई में बिलग्राम में निकला खजाना, मौके पर पहुँचकर पुलिस ने किया जब्त

REPORT:-RAM SRIVASTAV/हरदोई

विलग्राम के वजारिया मोहल्ले में एक घर में खुदाई के वक्त जेवरात मिले तो हड़कंम्प मच गया. मजदूरों से मामला बाहर पंहुचा तो मौके पे पुलिस और आला अधिकरी पहुंचे और जेवरात को सीज कर जांच के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला बजरिया में एक रिटायर्ड शिक्षक राम जी गुप्ता के घर पर नीव खुदाई का काम चल रहा था। काम करने वाले मजदूरों को खुदाई में दो बड़े घड़े जेवरातों से भरा हुआ मिलने की बात सामने आई है।

खुदाई में बिलग्राम में निकला खजाना

मामला एक दो दिनों तक यूं ही दबा रहा। जब मजदूरों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ तो बात पब्लिक के बीच होते हुए पुलिस तक पहुंच गई। खुदाई करने वाले मजदूर नौशाद का कहना है कि वह बजरिया मोहल्ले के शिक्षक के घर में नीव की खुदाई कर रहा था। उसके साथ तीन और मजबूर थे। खुदाई में दो घड़े बड़े-बड़े निकले। एक  में सफेद चांदी के जेवर और दूसरे घड़े में पीले रंग के जेवरात थे ।

पास खड़े मालिक ने  जेबरातों से भरे घड़ो को देखा तो उनकी नियत खराब हो गई। नौशाद का कहना है कि मजबूरी देकर उन्हें पहले घर से बाहर निकाल कर उन्हें कुछ जेवर देने की बात कही गयी।

कासगंज में सामने आया तीन तलाक का मामला, बच्चा पैदा न होने पर शौहर ने दिया तलाक

बाद में सिर्फ मजबूरी देकर दफा कर दिया गया। मजदूरों का कहना है कि वह कहीं भी जाकर बयान देने के लिए तैयार है। मामले पर रिटायर्ड शिक्षक से बात की गई  तो पहले उन्होंने कहा कि उनके घर से कुछ नहीं निकला है।

बाद में उन्होंने बताया कि थोड़ा-बहुत निकला था वह मजदूर ही उठा ले गए हैं। उनके पास कुछ भी नहीं है । मामले की जानकारी जब पुलिस और प्रशासन के अफसरों को हुई तो मौके पर पहुच कर गहनता से जाच की तो मामला सही पाया।

खुदाई में मीले आभूषण को सीज कर जाच हेतु भेज दिया गया है। sp अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आभूषण चांदी के एक से डेढ़ किलो तक मील है जिसे सीज कर जाच के लिए भेज दिए गए है।

LIVE TV