महाराष्ट्र का इनामी निकला चंदन तस्कर कुट्टू

खीरी से गिरफ्तारलखीमपुर खीरी। एक माह पहले खीरी से गिरफ्तार हुआ पारदी गैंग का सरगना राहुल उर्फ कुट्टू महाराष्ट्र से तीन लाख का इनामी निकला है। खीरी पुलिस ने कुट्टू सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया से गिरफ्तार किया था। उसके पास से चंदन की लकड़ी बरामद हुई थी।

खीरी से गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कुट्टू करीब एक साल पहले महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत से भाग निकला था। उसके ऊपर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक मंे दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। मध्यप्रदेश का प्रदेश रहने वाला टाइगर शिकारी राहुल उर्फ मुत्तू को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई से कुट्टू की कस्टडी महाराष्ट्र पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। महाराष्ट्र पुलिस से बचने के लिए कुट्टू खीरी आ गया। यहां कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया में बंजारों की तरह रहने लगा।

एक माह पहले यूपी लखनऊ एसडीएफ ने कोतवाली सदर पुलिस की मदद से कुट्टू को मुड़िया गांव के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चंदन की लकड़ी बरामद हुई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुट्टू को कोर्ट में पेश किया। कुट्टू ने बीमार होने का नाटक किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

कुट्टू ड्रस लेने का आदी है। उसने ट्रॉमा सेंटर रेफर को ‘मेंटल’ बताया।

कुट्टू की गिरफ्तारी की सूचना पाकर महाराष्ट्र पुलिस खीरी आ गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट से कुट्टू की कस्टडी ले ली। इस समय कुट्टू खीरी की जेल में बंद है। कोतवाली पुलिस कुट्टू के खिलाफ चार्जशीट करने की तैयारी कर रही है। कोतवाली पुलिस को पता चला कि राहुल उर्फ कुट्टू महाराष्ट्र से तीन लाख का इनामिया है।

LIVE TV