आस्ट्रेलियन ओपन में बिना किसी उम्मीद के उतरेंगी केर्बर

खिलाड़ी एंजेलिक केर्बरमेलबर्न| जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर सोमवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बिना किसी उम्मीद के उतरेंगी। केर्बर ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में न तो किसी प्रकार की उम्मीद रखेंगी और विश्व की शीर्ष स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी होने का दबाव भी भूल जाएंगी।

खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर

अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर धकेलने के बाद केर्बर पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव बना रहता था।

इस पर मेलबर्न में रविवार को संवाददाताओं से कहा, “यह मेरे नाम के साथ एक नंबर है, लेकिन मैं इसे बनाए रखने की कोशिश करूंगी।”

केर्बर ने कहा, “आस्ट्रेलियन ओपन एक नई चुनौती है और मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं। देखते हैं यह कैसा रहता है।”

विश्व की शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी ने कहा कि इस नए टूर्नामेंट के साथ वह शुरू से शुरूआत करेंगी और वह पहले दौर के मुकाबले के लिए तैयार हैं।

LIVE TV