खाद्य विभाग ने छापा मार पकड़े 19 मिलावटखोर, पनीर, खोया के जांच में हुए फेल ! 

रिपोर्ट –  राजन गुप्ता

मिर्ज़ापुर : मिलावट का दौर तो जैसे मानों कम ही नहीं हो रहा है | फिर वो चाहें खाने के सामान में हो या फिर किसी सरकारी काम में मिलावट और भ्रष्टाचार हमारे समाज में घुल-सा गया है |

ऐसा ही एक मामला मिर्ज़ापुर से आया जहां खाने के सामान में ज़हर मिलाकर लोगों को दिया जा रहा है और कितनों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है |

जनपद में बिक रहे मिलावटी पनीर, छेना और खोया जांच के दौरान फेल हुए हैं । अब तक 21 की रिपोर्ट मिली जिसमें 19 तय मानक के नीचे मिले ।

इनमें मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले 18 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है । जिले की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालो को जल्द ही शिकंजे में जकड़ने की तैयारी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगा है ।

ट्रैफिक दरोगा ने बच्चे के साथ की क्रूरता, चोरी के आरोप में बच्चे को रस्सी बांध की पिटाई !

प्रदेश में मात्र 6 जांच केंद्र होने के कारण छापे की कार्रवाई के बाद जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है । 30 नमूने लिए गये थे । उनमें से 19 फेल हुए ।

एक मानक से हल्का कम था तो 18 अत्यंत मिलावटी मिले । चंद मुनाफे के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों में शामिल विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है |

अब इस तरह से कितने लोगों के शारीर से खिलवाड़ होगा ये तो प्रशासन अच्छी तरह से से जनता है क्योंकि ये सब खाने से हर कोई बीमार ही पड़ने वाला है | अब प्रशासन कब तक ऐसे मिलावटखोरों पर शिकंजा कसता है ये तो देखने वाली बात होगी |

 

LIVE TV