खादी ग्रामोद्योग के उत्थान के लिए बनेगी नई नीति

खादी ग्रामोद्योगलखनऊ। उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग एवं वस्त्र उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग और कपड़ा उद्योग के दिन फिर बहुरेंगे, और खादी ग्रामोद्योग के उत्थान के लिए खादी बोर्ड की नई नीति बनेगी। शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जन समस्याओं के निस्तारण के क्रम में जनसुनवाई के दौरान पचौरी ने कहा, “जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने महज तीन साल में खादी को जनांदोलन बनाकर पूरे विश्व में ब्राडिंग की और आर्थिक और सामाजिक रूप से खादी का कायापलट कर दिया। उसी मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार खादी को जन-जन में लोकप्रिय बनाएगी।”

उन्होंने कहा, “प्रदेश के वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। खादी ग्रामोद्योग के उत्थान के लिए खादी बोर्ड की नई नीति बनेगी। खादी बोर्ड खादी ग्रामोद्योग एवं प्रदेश के वस्त्र उद्योग से जुड़े बुनकरों, कारीगरों व निर्माण इकाइयों को तकनीकी एवं वित्तीय मदद के साथ कौशल विकास से जोड़ा जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के जरिए उत्पादों को देश के साथ विदेशी बाजारों में भी स्थापित किया जा सके।”

पचौरी ने कहा, “जमीन पर अवैध कब्जे, गांव में बिजली के खंभे न होना, शासकीय विवाद, नौकरियों मंे विनियमितीकरण की समस्याओं को लेकर लोग आए। इन पर कार्रवाई के लिए विषय संबंधित अधिकारियों और विभागों को भेज दिए गए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि जब तक देश में भाजपा एकमेव पार्टी नहीं हो जाती, कार्यकर्ता विश्राम नहीं करेंगे।

LIVE TV