खली की चेली को सलवार सूट पहन कर रिंग में पीटने वाली,अब करने जा रही ये काम जज्बे को सलाम

द ग्रेटी खली की चेली सलवार सूट पहनकर रिंग में  पीटने वाली वो महिला याद है, वो अब एक ऐसा काम करने जा रही है, जानकर आप भी उसके जज्बे को सलाम करेंगे।

हम बात कर रहे हैं पहलवान कविता दलाल की, जो कहती हैं कि जब उन्होंने पहलवानी करनी शुरू की थी, तब मेरे परिवार को लोगों के तानों का सामना करना पड़ा था। ऐसा किसी अन्य महिला के साथ न हो, इसी उद्देश्य से वे रोहतक में जल्दी ही एक एकेडमी खोलने जा रही हैं। इसके लिए रोहतक शहर में ही एक जगह की तलाश की जा रही है।

कविता एमडीयू के खेल परिसर में डब्ल्यूडब्ल्यूई के ट्रायल के लिए पहुंची थी। इस ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 105 युवाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों का साक्षात्कार देश की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान कविता देवी व डब्ल्यूडब्ल्यूई के निदेशक कैनयोन सिमेन ने लिया। अब चुने गए सभी प्रतिभागी तीन से पांच मार्च तक मुम्बई में फाइनल ट्रायल देंगे।

कविता दलाल ने बताया कि उनकी एकेडमी में किसी भी खेल की महिला खिलाड़ी आकर फ्री अभ्यास कर सकेगी। मैंने और मेरे परिवार ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है। मेरे खुद के चाचा-ताऊ तथा समाज ने काफी विरोध किया। मेरे मां-बाप अनपढ़ हैं तथा पांच भाई-बहनों को पढ़ाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। फिर भी उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया।

पांड्या, राहुल को दोबारा मौका देने के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने की अपील

कविता ने बताया कि वे परिवार के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई का मैच देखने पहुंची थी। वहां एक महिला रेसलर ने ओपन चैलेंज कर दिया। उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। इस मैच में वे सूट सलवार पहने हुए ही रिंग में उतर गई थी, लेकिन उन्होंने इस मैच को जीत भी लिया था। इस मैच की वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया व यू-ट्यूब पर लाखों की संख्या में देखा।

LIVE TV