खनन माफिया: पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का अधिकारियों पर बना रहा दबाव

download (63)
demo pic.

एजेन्सी. लखनऊ/ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की बात कर रही है हेल्पलाइन जारी कर रही है बही दुसरी ओर शाहजहांपुर जलालाबाद के सपा जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह यादव ने शाहजहांपुर सुनामी लहर के ब्यूरोचीफ राजू मिश्रा पर अपराधी मुकदमे व मौत का षड्यंत्र रच रहे हैं पत्रकार राजू मिश्रा ने बताया कि सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह यादव की मंडी में आलू की आड़त है जिसमें बुलभुला गंज के लोगों ने अपने आलू बिक्री किए थे जिसका उन्हें पैसा नहीं मिला था जब पैसा मांगने गए तो जिला पंचायत सदस्य ने उनको गाली-गलौज कर भगा दिया जिसके बाद वह पत्रकार राजू मिश्रा से मिले और अपनी आपबीती सुनाई इसके बाद पत्रकार ने गांव पहुंचकर लोगों की बाइट ली और प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य बौखला गया और अपने साथियों के साथ पत्रकार का पुतला भी फूका sdm को ज्ञापन देकर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई लेकिन क्या पत्रकार होना कोई गुनाह है या सच्चाई को दिखाना कोई गुनाह है देश के चौथे स्तम्भ पर सपा सरकार का लगातार कहर जारी है कुछ दिन पहले ही शाहजहांपुर जगेंद्र सिंह को जिंदा जिंदा जला दिया गया था लेकिन मामला रफा-दफा कर दिया गया मीडिया में मामला आने के बाद मुख्यमंत्री ने 3000000 रुपए देकर सान्त्वना बधा दी लेकिन क्या हर पत्रकार परिवार वालों को एक-एक जान देनी पड़ेगी और सपा सरकार के नेताओं की यातनाओं को सहना पड़ेगा

LIVE TV