खनन माफियाओं का आतंक! विरोध करने पर सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला

रिपोर्ट- विनय सूद

देहरादून- यूं तो अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस तमाम दावे करती है लेकिन अवैध खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है यह इस बात से ही साफ हो जाता है जब एक सिपाही के ऊपर अवैध खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी।

जी हां एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी गांव से सामने आया है जहां अवैध खनन को रोकने गए पुलिस के सिपाही पर खनन माफियाओं ने जिस ट्रॉली से खनन किया जा रहा था वही ट्रॉली चढ़ा दी जिसमें सिपाही मनोज बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।

घायल सिपाही मनोज कुमार का देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहा उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है

वहीं मामले पर देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि अवैध खनन जैसे धंधों पर लगाम लगाई जा सके विकासनगर में सिपाही के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बहुत जल्द इसमें आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।।

हैवानियत की हदें पार! 28 साल के युवक ने 8 माह की मासूम से की दरिंदगी

इस पूरे घटनाक्रम मने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है जहाँ खनन माफियाओं द्वारा पुलिस को खुली चुनोती दी गई है प्रश्न उठना लाजमी है कि जिले की पुलिस ही सुरक्षित नही है ऐसे में अवाम को पुलिस कितना सुरक्षित रख पाएगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

LIVE TV