खनन घोटाला मामले में खुलेंगे कुछ और अफसरों के पत्ते…

लखनऊ।खनन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की जद में कुछ और जिले व वहां तैनात रहे आईएएस अफसर आ सकते हैं। सीबीआई ने जल्द ही सिद्घार्थनगर और शामली में हुए खनन घोटाले की जांच को जल्द ही आगे बढ़ाते हुए उसमें मुकदमा दर्ज कर सकती है।

खनन घोटाले

2016 में न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई आधा दर्जन जिलों में हुए खनन घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआई अब तक पांच जिलों में हुए अवैध खनन की एफआईआर दर्ज कर चुकी है और इन एफआईआर में दर्ज आरोपियों केठिकानों पर छापे मारकर अहम दस्तावेज बरामद कर चुकी है।

आईफोन की वजह से वह समलैंगिक बना युवक, एप्पल कंपनी पर ठोका 11 लाख का मुकदमा

इसमें कौशांबी, हमीरपुर, देवरिया, फतेहपुर और सहारनपुर शामिल है। सीबीआई जल्द ही सिद्घार्थनगर और शामली में हुए खनन घोटाले में भी एफआईआर दर्ज कर सकती है जिसमें कुछ और आईएएस अफसर के खिलाफ मुकदमे कायम हो सकते हैं।

LIVE TV