खनन घोटाला केस: बुलंदशहर के डीएम के घर पड़ा CBI का छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हुए खनन घोटाले के मामले में सीबीआई ने आज बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के घर पर छापेमारी की है। अभय सिंह पर आरोप है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में फतेहपुर जिले का डीएम रहते हुए उन्होंने अवैध खनन करवाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की टीम बुधवार सुबह उनके आवास पर पहुंची और लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई ने अभय सिंह के अवास के साथ-साथ उनके दफ्तर पर भी छापा मारा है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की रेड के दौरान अभय सिंह के आवास पर बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई।

अभय सिंह समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में फतेहपुर के डीएम थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से खनन पट्टे किए।

अगर आप ने भी लिया है हेयर ट्रीटमेंट तो ये जरुर करें…

हाई कोर्ट की रोक के बावजूद लोगों को अवैध खन की रेवड़ी बांटी गई। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें लगभग पांच महीने पहले ही बुलंदशहर का डीएम बनाया गया था।

LIVE TV