जनपद में खतरनाक सड़क हादसा, तीन की मौत इतने घायल

Report – Akhileshwar Tiwari

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में बलरामपुर गोंडा राजमार्ग पर कुआनो जंगल के दुल्हनपुर पुल के पास  रविवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई । स्कॉर्पियो संख्या एमएच 05 बीएस 0598 में 11 लोग सवार थे।

खतरनाक सड़क हादसा

घटनास्थल पर ही एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतकों में पति पत्नी तथा भाई शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला में मोरिया चिकित्सालय में भर्ती कराया । स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग गोंडा जिले के थाना इटियाथोक  अंतर्गत गिलौली निवासी बताए जा रहे हैं।

फर्जी मुकदमे में फ़साने को लेकर थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

यह सभी लोग बलरामपुर जिले के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में महाराजगंज बाजार मैं अपने रिश्तेदार के घर लड़की के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से वापस लौटते समय कुआनो नदी पुल के पहले स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरे खाई चली गई।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन बर्मा तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया की आठ घायल लोगों की  जिला मेमोरियल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।घायलों में एक 6 माह की बच्ची भी शामिल है।  उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति मोहम्मद आजाद को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया ।

 

 

LIVE TV