विषाक्त भोजन से 19 सैनिक बीमार, अस्पताल में भर्ती

खटीमा में विषाक्त भोजनखटीमा| उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में विषाक्त भोजन खाने से शनिवार शाम अचानक बीमार हुए 19 सैनिकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खटीमा में विषाक्त भोजन से सैनिक बीमार

2/11 जी.आर. बटालियन के सुबेदार के.एस. राय ने बताया कि शनिवार सुबह लखनऊ सेना मुख्यालय से बनबसा स्थित सेना के शिविर में नियमित प्रशिक्षण हेतु र्पिोट करने आ रहे सैनिकों ने रास्ते में शाम के समय उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भोजन किया था।

राय ने कहा कि खटीमा से लगभग 40 किलोमीटर पहले पीलीभीत में भोजन करने के बाद कुल 150 सैनिकों में से 19 सैनिकों को उल्टी-चक्कर आने लगा, जिसके बाद उन्हें खटीमा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकारी अस्पताल में सैनिकों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. आई.ए. खान ने कहा कि सभी सैनिकों की हालत खतरे से बाहर है।

खटीमा के उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सैनिकों को तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी सैनिकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सेना के ट्रकों में आ रहे सैनिकों ने लखनऊ में शनिवार सुबह नाश्ते में आलू पूरी खाई थी और दोपहर में पीलीभीत में चावल तथा अंडे की भुजिया खाई थी।

इन जवानों की नई भर्ती हुई है तथा नियमित प्रशिक्षण हेतु खटीमा के पास ही चंपावत जिले में अंतर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा स्थित बनबसा में सेना के शिविर में आ रहे थे।

सैनिकों के बीमार होने की खबर मिलते ही बनबसा से भी सेना के वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सक खटीमा अस्पताल पहुंच गए हैं।

LIVE TV