बिना ओवन के घर पर बनाएं ‘क्रंची बिस्किट’, जानें रेसिपी

चाय की चुस्कियों के साथ बिस्किट का मजा लेना सभी को पसंद आता हैं और जब ये बिस्किट बेकरी वाले हो तो क्या कहने। लेकिन मैदा से बने ये बिस्किट नुकसान भी बहुत करते हैं। ऐसे में आप घर पर ही आते से बिस्किट बनाकर इनका स्वाद ले सकते हैं। आज हम आपक लिए ‘क्रंची बिस्किट’ की Recipe लेकर आए हैं जिसमें ना तो ओवन की जरूरत पड़ती हैं और ना ही बेक करने की। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

बिना ओवन के घर पर बनाएं 'क्रंची बिस्किट', जानें रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– एक कप आटा
– एक कप सूजी (रवा)
– एक चौथाई कप घी
– एक बड़ा चम्मच नारियल का बुरादा
– एक छोटा कटोरी बादाम
– एक छोटा कटोरी काजू
– आधा कप चीनी बूरा
– एक कप दूध

ममता ने मोदी के पिछले कार्यकाल को बताया ‘सुपर इमरजेंसी’

बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में आटा, रवा और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
– अब इसमें नारियल का बुरादा, बादाम, काजू और चीनी बूरा मिलाएं।
– इसके बाद इसमें धीरे-धीरे दूध डालकर आटा गूंद लें।
– ध्यान रखें कि आटा सख्त गूंदें। इसे ज्यादा मसलना नहीं है वरना बिस्किट खस्ता नहीं बनेंगे।
– अब आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
– तय समय के बाद लोइयां तोड़कर इससे ओवल शेप बनाएं।
– अब इसे लंबी धारीदार डिजाइन वाली कड़छी पर रखकर दबाएं।
– आप देखेंगे कि बिस्किट पर भी वैसा ही डिजाइन बन गया है।
– मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
– तेल के गरम होते ही बिस्किट्स डालकर इन्हें दोनों साइड से सुनहरा तल लें।
– तैयार हैं बिना ओवन और बिना बेक किए हुए आटे के बिस्किट्स।

LIVE TV