क्यों बेचे आशा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को कंडोम?

एजेंसी/asha-workers_570cee0b6b29cदमोह: अभी तक तो लोग सामान्यरूप से कंडोम का नाम लेने से भी हिचकते हैं। कंडोम की बात चलती है तो लोग सकुचाने लगते हैं। महिलाऐं कंडोम का नाम लें, यह तो हो ही नहीं सकता। मगर अब आशा कार्यकर्ताऐं कंडोम का नाम ही नहीं ले रही हैं बल्कि ये कंडोम बेच भी रही हैं। हालांकि वे हडताल पर हैं मगर हड़ताल पर होने के बाद भी सामाजिक जागृति का कार्य कर रही हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार दमोह में आशा कार्यकर्ता प्रदेश आह्वान पर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना आंदोलन कर रही है और इन आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को मानने के लिये सरकार तैयार नहीं है ऐसे में इन आशा कार्यकर्ताओं के पास अपने परिवार का पेट पालने की समस्या आन खडी हुई है। आशा कार्यकर्ताओं की हडताल से जिले में भले ही स्वास्थ्य सेवायें बाधित हो गयी है और सबसे अधिक परेशानी प्रसूताओं को हो रही है।

आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने के कारण प्रसूति संबंधी कई कार्य बाधित हो गए हैं। जिससे प्रसव संबंधी परेशानियां उन्हें भुगतनी पड रही है।धरना दे रही इन आशा कार्यकर्ताओं ने अपने परिवार का पेट पालने का नया तरीका खोज लिया। उन्होंने धरना स्थल पर ही कंडोम बेचना शुरू कर दिया।

भले ही सरकार ने इन आशा कार्यकर्ताओं को एक रूपये में तीन कंडोम बेचने का आदेश पूर्व में जारी किया था लेकिन जब धरना प्रदर्शन कर अपने कार्य से विमुख होकर इन आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार का वहीं पैंतरा आजमाया और राहगीरों को कंडोम बैंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुये रकम अपने पास रख ली। 

अचानक आशा कार्यकर्ताओं को हाथों में कंडोम लिये देख राहगीर भी सकपका गये वहीं जब इन आशाओं ने उनसे एक रूपये में तीन कंडोम देने की बात की तो कुछ शर्मा गये लेकिन कुछ ने ये कंडोम खरीद लिये। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा इसके विरोध में प्रदर्शन की बात जनसुनवाई में एक समाज सेवी ने उठाई और कहा कि इस तरह महिलाओं से कंडोम बिकवाना मर्यादा के खिलाफ है और सरकार इस आदेश को वापिस ले।

एक निश्चित वेतन की मांग कर रही इन आशा कार्यकर्ताओं की मांग कब पूरी होगी यह तो सरकार बता पायेगी लेकिन जो अनूठे विरोध प्रदर्शन इनके द्वारा किये जा रहे है उससे लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर सरकार में बैठे लोग क्यों अनाप-शनाप आदेश जारी करते है और काम करने वाली इन आशा कार्यकर्ताओं को क्यों नियमित नहीं करते है।

LIVE TV