संसद के शीतकालीन सत्र में ओडिशा के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगेगा बीजद

भुवनेश्वर| बीजू जनता दल (बीजद) ने 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र में अन्य मुद्दे उठाने के साथ ही ओडिशा के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने का फैसला किया है। बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में रविवार को नवीन निवास में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

बीजद के राज्यसभा सदस्य प्रताप देव ने कहा, “दोनों सदनों में जो प्रमुख मुद्दा उठाया जाएगा, वह है ओडिशा के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग। कुछ अन्य राज्यों के नेताओं द्वारा भी यह मांग उठाई जाएगी। इसलिए हम उनसे भी बात कर रहे हैं।”

पार्टी संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग भी करेगी।

देब ने कहा, “ओडिशा विधानसभा पहले ही संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधेयक पारित कर चुकी है। बीजद के वरिष्ठ नेता इस विधेयक को संसद में पारित कराने के लिए अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।”

पार्टी ने चक्रवाती तूफान तितली के कारण आई आपदा के लिए अबतक राहत सहायता राशि न मिलने का मुद्दा उठाने का फैसला भी किया है।

असम सबसे बड़ी चाय संस्था ने ‘चायवाला’ मोदी से वादा निभाने को कहा

बीजद नेता ने कहा, “ओडिशा को अबतक तूफान तितली के लिए सहायता राशि नहीं मिली है। केंद्र की एक टीम ने तूफान तितली से मची त्रासदी के बाद राज्य का दौरा किया था और आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर हमारी प्रशंसा की थी। हालांकि, अबतक ओडिशा को इसके लिए सहायता राशि नहीं मिली है। केंद्र राज्य की अवहेलना कर रही है।”

LIVE TV