क्या समाजवादी पार्टी में अपना भविष्य तलाश रही हैं मायावती? BSP सुप्रिमों ने किया बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच राज्य में राजनीतिक पार्टियों के बीच गहमा-गहमी जारी। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा दावा किया। आपको बता दें कि बसपा के आधा दर्जन विधायक समाजवादी पार्टी के कर्ता धर्ता अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं। जिसके बाद सियासत तेज होती नजर आ रही है।

बसपा विधायकों और सपा प्रमुख के बीच हुई मुलाकात के बाद कयाल लगाए जा रहे हैं कि बहुजन समाज पार्टी सपा के साथ गठबंधन बना सकती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या बसपा सुप्रीमों को सपा पार्टी में उनका भविष्य दिखाई देता है? इन सवालों को लेकर बसपा सुप्रीमो ने अपना जवाब देते हुए एक ट्वीट साझा किया।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा है। जबकि उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है।”

LIVE TV