क्या विजय अब अंडरवर्ल्ड डॉन की तरह हो गए है?

vijay-mallya_564ad55c32bc0 (1)एजेंसी/ नई दिल्ली : क्या बिजनेसमैन विजय माल्या की हालत भी अब अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन जैसी हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय माल्या को छोटा राजन की ही तरह भारत लाने की तैयारी में है। ईडी इस काम के लिए इंटरपोल की मदद लेगा।

बीते साल इंडोनेशिया में जिस तरह छोटा राजन को एयरपोर्ट से पकड़ा गया था, वैसे ही माल्या को भी जबरन भारत लाया जाएगा। सोमवार को मुंबई की एक अदालत ने माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद अब संभव है कि ईडी माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे।

इसके बाद से माल्या को किसी भी देश में गिरफ्तार करने का रास्ता खुल जाएगा। माल्या पर देश की करीब 17 बैंको का 9000 करोड़ रुपया बकाया है। माल्या ने ईडी से जांच के लिए मई तक की मोहलत मांगी है। उन्होने ट्वीटर अकाउंट के जरिए कहा था कि मैं बिजनेसमैन हूँ, कोई भगोड़ा नहीं।

ईडी का कहना है कि गैर जमानती वारंट जारी करने के माल्या को कस्टडी में लेना आसान हो गया है। ईडी जल्द ही सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से संपर्क कर सकता है।

LIVE TV