क्या माही की गैरमौजूदगी है कुलदीप यादव के ख़राब दौर की वजह? जानिये कुलदीप का दर्द

बांए हाथ से फिरकी गेंदबाज़ी करके कुलदीप यादव क्रिकेट विश्व के नामी बल्लेबाज़ों को छका चुके हैं। लेकिन हाल ही उनका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टेस्ट सीरीज में उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हो पाया है। 2019 विश्व कप के बाद से कुलदीप का बुरा दौर शुरू हुआ था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू कुलदीप ने अपने खराब फॉर्म को लेकर बात की और बताया कि वो अपनी गेंदबाजी के दौरान धोनी की सलाह को मिस कर रहे हैं। कुलदीप ने यहां तक अपने इंटरव्यू में कहा है कि क्या वो इतना बुरा हैं कि उन्हें विश्व चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल नहीं किया गया। बता दें कि एम एस धोनी ने 2020 अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धोनी जब तक भारतीय टीम की ओर से खेले तब तक चहल और कुलदीप की स्पिन जोड़ी ने कमाल किया और कई दफा भारत को जीत दिलाई, लेकिन जब से धोनी टीम इंडिया से अलग हुए हैं तब से खासकर कुलदीप की गेंदबाजी बेहद ही औसत रही है जिसके कारण चयनकर्ता उन्हें बड़़े टूर्नामेंट से नजरअंदाज करते दिख रहे हैं।

कुलदीप ने धोनी को लेकर बात की और कहा कि माही भाई की गाइडेंस की कमी उन्हें खलती है। जब माही भाई थे, मैं और चहल खेल रहे थे, जब से माही भाई गए हैं, तब से चहल और मैंने एक साथ नहीं मैच खेला, कुलदीप ने कहा कि माही भाई के जाने के बाद मैंने केवल कुछ ही गेम खेले हैं। इसके अलावा कुलदीप ने आईपीएल में कम मैच खेलने को लेकर भी अपना दर्द बयां किया है। कुलदीप ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “जब मुझे आईपीएल में केकेआर की टीम में जगह नहीं मिली तब मैंने सोचा कि क्या मैं इतना बुरा हूं। ये टीम मैनेजमेंट का फैसला था और उनसे इस बारे में पूछना गलत होता। आईपीएल के दौरान मुझे चेन्नई में खेले गए मैच के दौरान भी नहीं खिलाया गया था, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजी को माकूल होती है। मैं काफी निराश था, लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकता था।”

LIVE TV