क्या जान बूझकर CM केजरीवाल ने सार्वजनिक किया पीएम मोदी की बैठक का वीडियो? मांगी माफी

देश में कोरोना महामारी से हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले बेहद चिंताजनक हैं। वहीं इसके खिलाफ राज्य सरकारें अपने-अपने ढंग से काबू पाने के प्रयास में लगी हुईं हैं। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने कोरोना पर चर्चा की। वहीं कुछ राजनीतिक दल इस विषम परिस्थियों में भी राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी के द्वारा बुलाई गई इस अहम बैठक के वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना अनुमति के सार्वजनिक कर दिया।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की इस हरकत से सभी राजनेताओं में रोष है। उनका मानना है कि ऐसा करके सीएम केजरीवाल ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। आपको बता दें कि इस पर अक बार फिर राजनीति तेज होती जा रहा है। हालांकि अपनी इस हरकत को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक में ही रहते हुए पीएम मोदी से माफी मांगी। इसी के साथ उन्होंने इस गलती को दोबारा न दोहराने का आश्वासन भी दिया। इसको लेकर केजरीवाल ने अपनी सफाई में तर्क देते हुअ कहा कि उन्होंने इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस बैठक के लाइव प्रसारण को सार्वजनिक करने पर रोक थी।

LIVE TV