क्या आप भी करते हैं कॉपी-पेस्ट, तो जरुर जानिए कौन थे “लैरी टेस्लर”

आजकल कॉपी- पेस्ट कौन नहीं करता, फिर चाहे वो कोई मैसेज हो या कोई जरुरी सूचना. हर किसी को कभी न कभी कॉपी या पेस्ट या कट करने की जरुरत पड़ ही जाती है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये कॉपी-पेस्ट और कट का अविष्कार किसने किया. तो इसका जवाब है “लैरी टेस्लर”.

अब आप जानना छह रहे होंगे कि आज हम उनका नाम क्यों ले रहे हैं. तो आपको बता दें कि इस जुगाड़ू तकनीकी का अविष्कार करने वाले “लैरी टेस्लर” का बीते दिन देहांत हो गया.

"लैरी टेस्लर"

दुनिया को सिखाया कॉपी-पेस्ट-

दुनिया को कट, कॉपी और पेस्ट का गुर सिखाने वाले लैरी टेस्लर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। लैरी टेस्लर एक कंप्यूटर वैज्ञानिक थे। लैरी ने अपनी जिंदगी का एक लंबा हिस्सा Xerox को दिया है। लैरी के निधन की जानकारी भी Xerox ने ही ट्वीट करके दी है।

Apple और Amazon में कर चुके हैं काम-

लैरी ने स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से ह्युमन कंप्यूटर इंटरेक्शन में ग्रेजुशन किया था। उन्होंने Xerox के अलावा एपल, अमेजन, और याहू जैसी कंपनियों में अपनी सेवाएं दी। कहा जाता है कि कट और पेस्ट कमांड पुराने जमाने के एक जुगाड़ से प्रेरित था जिसमें प्रिंट हुए कागज के एक हिस्से को काटकर दूसरी जगह पर चिपकाया जाता था।

स्मार्टफोन बाजार में धमाल मचाने को तैयार “Apple iPhone SE 2”, जानिए क्या है खबर

लैरी का कट, कॉपी और पेस्ट कमांड 1983 में लोकप्रिय हुआ जब एपल ने लिसा कंप्यूटर में अपना एक सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया था जिसे बाद में मैकिंटोस के नाम से पेश किया गया। लैरी ने एपल में करीब 17 साल तक अपनी सेवाएं दी है।

LIVE TV