क्या आप जानते हो गूगल क्रोम के इन फीचर्स के बारे में?

google-chrome-50-1460716525_57163f0763161एजेंसी/ दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट ब्राउज़र में गूगल क्रोम का इस्तेमाल किया जाता है. माइक्रोसॉफ्ट और फायरफॉक्स का भी इस्तेमाल किया जाता है पर ये इतने सफल नहीं है. गूगल क्रोम ब्राउज़र को इस्तेमाल करने के लिए कुछ ट्रिक्स और हिडेन फीचर्स बताये गए है. इन ट्रिक का इस्तेमाल करके यूजर्स अच्छे से इंटरनेट का यूज कर सकते है. अगर कोई टैब गलती से बंद हो जाता है तो उसे CTRL + SHIFT+T का यूज करके फिर से ओपन कर सकते है.

अगर आपने एक साथ बहुत सी टैब ओपन करके रखी है और आपको बिना माउस के सभी टैब को देखना है तो आप CTRL के साथ 1 से लेकर 9 तक के नंबर प्रेस कर सकते है. अगर कुछ सर्च करना होता है तो यूजर्स Google.com पर जाते है ऐसा करने की जगह अगर आप क्रोम के यूआरएल बॉक्स में कुछ भी डालेंगे तो आपको वह गूगल सर्च का ही रिज़ल्ट देगा.

आपको किसी ओपन टैब को किसी और विंडो पर ओपन करना है तो इसके लिए टैब पर जाकर CNTRL के साथ क्लिक करे. वह नए विंडो पर ओपन हो जायेगा. एक्सटेंशन जोड़कर आप अपने क्रोम को पर्सनल भी बना सकते है. दिन में आप जितने भी टास्क करते है उन्हें भी इस पर जोड़ सकते है.

LIVE TV