कप्तान के तौर पर कोहली का टेस्ट होना अभी बाकी : गांगुली

कोहली का टेस्टनई दिल्ली। श्रीलंका की सरजमीं पर जीत के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाली ‘चीकू ब्रिगेड’ जोशों-खरोंश से लबरेज़ है। विराट कोहली ने गॉल टेस्ट जीत बतौर कप्तान 17वीं टेस्ट विजय हासिल कर ली है। अब वह सौरव गांगुली से महज चार जीत दूर रह गए हैं। सौरव गांगुली (2000-2005) ने अपनी कप्तानी में 21 टेस्ट मैच जीते थे।

श्रीलंका पर विराट जीत के बाद कोहली ने बताई अंदर की बात, कहा अगर ये न होते तो…

लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि एक कप्तान के रूप में कोहली की असल योग्यता का आकलन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही किया जा सकता है।

गांगुली ने कहा कि मैं ही नही बतौर कप्तान कोहली और उनके प्रशंसक भी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर प्रदर्शन से ही तय हो पाएगा कि टीम इंडिया की यूथ ब्रिगेड में कितना दम है।

उन्होंने कहा, मैं कोहली के ऊपर कोई सवाल नही उठा रहा क्योंकि ये बात हम सभी जानते है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया किसी भी टीम को हराने का दम रखती है।

गांगुली ने कहा ये सभी जानते हैं की श्रीलंका की टीम में अभी वो दम ख़म नही रहा।

गांगुली ने टीम इंडिया की को जीत पर बधाई देते हुए आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।

LIVE TV