कोसमर्रा में हो रही है अवैध मुरूम उद्खनन, जिम्मेदारी अधिकारी मौन…..

रिपोर्ट -चन्द्रप्रकाश सिन्हा

धमतरी/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में अवैध रेत उद्खनन, अवैध मुरूम उद्खनन आम बात हो गई है.

जहां ग्राम पंचायत कोसमर्रा के ग्रामीण  पंचायत के ही एक पंच के व्दारा दबंगई के साथ बिना पीटपास के अवैध मुरूम उद्खनन की शिकायत लिए जनदर्शन में पहुंचे थे.

जहां ग्रामीणों ने बताया की पंचायत के ही एक पंच संतोष साहू सरपंच के साथ साठगांठ कर विगत चार वर्षों से पंचायत के खनिज सम्पदा मुरूम को बिना अनुमति लिए अवैध रूप से उद्खनन करे रहे है .

युवाओं को ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट के तहत रोजगार दिलाना मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की नई मुहीम

जिसकी शिकायत पहले भी ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही करने से अवैध मुरूम उद्खनन करने वालें के हौसलें बुलंद है.

जिसकी शिकायत लिए कोसमर्रा के ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे.

वही ग्रामीणों ने इस बार खनिज अधिकारी और एसडीएम के व्दारा कार्यवाही नही करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

LIVE TV