कोविड -19 संक्रमण के खतरे के बीच एक सितंबर से शुरू हो रही चौ. चरण सिंह विवि की परीक्षा

कोविड -19 संक्रमण के खतरे के बीच एक सितंबर मंगलवार से चौ. चरण सिंह विवि की परीक्षा शुरू हो रही है। मेरठ और सहारनपुर मंडल मे करीब एक लाख नौ हजार अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा से एक दिन पहले सोमवार को सभी कॉलेजों में छात्रों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले लगाए गए हैं।

मेरठ कॉलेज ने अपने सभी शिक्षकों को मास्‍क, गल्‍बस दिया है। छात्रों को एक गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में भेजा जाएगा। छात्रों को अपने साथ मास्‍क और सैनिटाइजर लेकर आना होगा। विवि में सबसे पहले यूजी और पीजी वार्षिक प्रणाली की परीक्षा शुरू हो रही है। मुख्‍य परीक्षा तीन पालियों में है। पहली पाली सुबह आठ बजे से दस बजे, दूसरी पाली साढ़े ग्‍यारह बजे से डेढ़ बजे और तीसरी पाली ढाई बजे से साढ़े चार बजे के बीच है। पहले दिन बीए, एमए, एमकाम के अभ्‍यर्थियों की दूसरी पाली में परीक्षा है।

इनकी है सबसे पहले परीक्षा

109071 – वार्षिक प्रणाली में कुल परीक्षार्थी

57171- बीए अंतिम वर्ष

18187- बीकाम अंतिम वर्ष

7598-  बीएससी अंतिम वर्ष

19111- एमए अंतिम वर्ष

6821-  एमकाम अंतिम वर्ष

दो और डेढ़ घंटे का पेपर

इस बार परीक्षा में स्‍नातक और परास्‍नातक दोनों में प्रश्‍नों की संख्‍या कम की गई है। इसमें स्‍नातक अंतिम वर्ष के  छात्रों को बहुविकल्‍पीय आधारित परीक्षा में 100 प्रश्‍नों में से केवल 75 प्रश्‍नों का उत्‍तर देना होगा। डेढ़ घंटे में इन प्रश्‍नों का उत्‍तर देना होगा।परास्‍नातक अंतिम वर्ष में तीन घंटे की जगह दो घंटे का पेपर होगा।

LIVE TV