कोविड -19 संक्रमण के खतरे के बीच मास्‍क और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा देने पहुँचे छात्र….

कोविड -19 संक्रमण के खतरे के बीच मंगलवार से चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षा शुरू हो गई है। अगले एक महीने तक मेरठ और सहारनपुर मंडल मे करीब एक लाख नौ हजार अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए 216 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है।

मास्‍क और सैनिटाइजर लेकर पहंचे छात्र

सभी कॉलेजों में छात्रों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले लगाए गए हैं। छात्र को अपने साथ मास्‍क और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा देने पहुँचे। मुख्‍य परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। पहली पाली सुबह आठ बजे से दस बजे, दूसरी पाली साढ़े ग्‍यारह बजे से डेढ़ बजे और तीसरी पाली ढाई बजे से साढ़े चार बजे के बीच है। पहले दिन बीए, एमए, एमकाम के अभ्‍यर्थियों की दूसरी पाली में परीक्षा चल रही है। तीसरी पाली की परीक्षा अब शुरू है।

कई जगह नहीं हुआ शारीरिक दूरी का पालन

विवि की परीक्षा में हर कक्ष में 20 परीक्षार्थियों को बिठाने के लिए कहा गया था। लेकिन कई केंद्रों पर इसका पालन नहीं हुआ। मेरठ कालेज में एक हाल में 50 बच्चों को बैठाया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक चली। एमए की परीक्षा दे कर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि यह परीक्षा पहले होनी चाहिए थी। देरी हो गई, बगैर परीक्षा के परिणाम निकलना ठीक नहीं है। दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे शुरू होगी। जो साढ़े चार बजे तक चलेगी।

LIVE TV