कोविड-19: भारत की मदद के लिए ईरान देगा 30 टन मेडिकल सामग्री, महामारी से जल्द उबरेगा देश

देश लगातार कोरोना महामारी की कड़ी मार झेल रहा है। वायरय की दूसरी लहर के कारण भारत का हाल बेहाल होता जा रहा है। कोरोना से देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। ऐसे में दुनिया भर से तमाम देश भारत को इस संकट से उबारने के लिए सहायता में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में साऊदी अरब ने भारत के लिए ऑक्सीजन टैकर भेजे थे। वहीं कनाडा ने भी देश को संकट में देखते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया था। इसी बीच ईरान ने भी भारत को कुल 30 टन जरूरी मेडिकल सामग्री देने का वादा किया है।

इसे लेकर ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हला जायेद ने अपने एक बयान में कहा कि तीन सौ ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 वेंटिलेटर, 50 इलेक्ट्रिक सीरिंज, 100 मेडिकल बेड, 20 इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मशीन और 30 डेफिब्रिलेटर समेत 30 टन मेडिकल सामग्री भारत रवान की जायेगी। इसी के साथ जायदा ने कहा कि सशस्त्र बलों के सहयोग से ये सामग्री भारत भेजी जायेंगीं। भारत में कल कोरोना संक्रमण के विश्वभर में सर्वाधिक मामले चार लाख 19 हजार 93 मामले सामने आये थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं। इससे पहले सर गंगा राम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में कम से कम 45 मरीजों की जानें जा चुकी है।

LIVE TV