कोलकाता रैली में PM के साथ नज़रआएंगे मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

भारतीय फिल्म जगत के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज से राजनीति में एंट्री कर रहें हैं। कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली होनी है। खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती और पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ एक ही मंच पर नज़र आएगें। शनिवार रात को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात हुई थी। बता दें की BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की पोलिटिकल इनिंग्स की शुरुवात होने पर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

बंगाल में मिथुन दा की लोकप्रियता पर किसी को शक नहीं है। वह बीजेपी के लिए बेहतरीन क्राउड पुलर साबित हो सकते हैं। अपनी कई फिल्मों में विलेन्स के साथ-साथ करप्शन, शोषण और अन्याय को ख़त्म करने वाले नायक का किरदार निभा चुके मिथुन चक्रवर्ती अब असल जिंदगी में सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी मिथुन दा को राज्यसभा में ब्रेक दिला चुकी हैं। आज वह बीजेपी के समर्थन में नज़र आने वाले हैं।

शनिवार रात कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया, “देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गदगद हो गया। ” मिथुन और विजयवर्गीय की इस तस्वीर से बंगाल की सियासत साफ़ होती नज़र आने लगी है। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले मिथुन दा छोटा सा भाषण भी दे सकते हैं। मिथुन ने इस्छा ज़ाहिर की है कि वह इन चुनावों में बीजेपी के लिए बंगाली मानुष से वोट भी मांगेंगे। लेकिन वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी तक उनकी फिल्मों की तरह ही, सस्पेंस बरकरार है।

LIVE TV