शाहरुख़ के बुरे दिन, कानपुर में एक कमरा तक न मिला

कोलकाता नाइटराइडर्सकानपुर: कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल के इस सीजन में प्वाईंट टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। कोलकाता के प्ले ऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है। लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान आईपीएल में शायद अपनी टीम को प्ले ऑफ में जाते हुए न देख पाएं।

कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक को न

दरअसल, शाहरुख़ की तरफ से कानपुर के एक एकमात्र पांच सितारा होटल में एक सुईट और आठ कमरों की मांग की थी, लेकिन होटल ने एक भी कमरा देने से इनकार कर दिया। जबकि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला कानपुर के ही हैं और शाहरुख़ के करीबियों में भी।

इस बारे में होटल प्रबंधन का कहना है कि पहले से ही बीसीसीआई ने होटल के 100 कमरे बुक करा रखे हैं। इसनाते हमने शाहरुख खान के ऑफिस को कमरे न होने की मजबूरी बता दी।

आईपीएल के दो मैच यहाँ के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने हैं। आईपीएल की टीम गुजरात लायंस ने ग्रीन पार्क को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। ग्रीन पार्क में पहला मैच 19 मई को गुजरात और कोलकाता भिड़ेंगे तो वहीँ 21 मई को होने वाले दूसरे मैच में गुजरात लायंस और मुंबई आमने सामने होंगे।

कानपुर में एक ही फाइव स्टार होटल होने से सभी टीमों को दिक्कतें होंगी। सोमवार को गुजरात लायंस की टीम होटल पहुँच चुकी है, जबकि मंगलवार रात केकेआर होटल पहुंची। इसी तरह मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को लखनऊ तो पहुँच जाएगी, लेकिन उनको यहीं के होटल में ठहराना पड़ेगा।

मुंबई इंडियंस जब कानपुर आएगी, तब तक शाहरुख खान की केकेआर अपना मैच खेल कर वापस चली जाएगी, क्योंकि एक साथ होटल में तीनो टीमों को रोकने की जगह नहीं है।

होटल के निदेशक विकास मल्होत्रा की माने तो ‘सोमवार शाम शाहरुख खान के ऑफिस से वीआईपी सुईट और आठ कमरों की मांग होटल फोन करके बताई। लेकिन पहले ही बीसीसीआई के नाम आईपीएल के लिए सभी सुईट और कमरे हमने बुक हैं, इसलिए होटल ने शाहरुख की तरफ से आई इस मांग को पूरी करने कमरे न दे पाने में अपनी मजबूरी दिखाई’।

मल्होत्रा ने अपनी मजबूरी जताते हुए कहा कि हमारे पास एक भी कमरा नहीं है। वह कहते हैं कि मजबूरी में मुंबई की टीम को भी दो दिन लखनऊ में रुकना पड़ रहा है।

19 मई को ग्रीन पार्क में होने वाले पहले आईपीएल मैच को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे हैं, जबकि 21 मई को गुजरात लायंस और मुंबई की टक्कर देखने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली और आईसीसी चेयरमैन शंशाक मनोहर आयेंगे।

LIVE TV