कोलकाता के एक हिस्से को कहा ‘मिनी पाकिस्तान’, विवाद बड़ा

Firhad-Hakim_5724412422ce6एजेंसी/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है, लेकिन उससे पहले तृणमूल कांग्रेस के एक मुस्लिम नेता ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे विपक्षी ममता को निशाना बना सकते है। ममता सरकार में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पाकिस्तान के अखबार डॉन से बातचीत में कोलकाता के एक हिस्से को मिनी पाकिस्तान कह डाला है।

डॉन की रिपोर्टर हामिद सिद्दीकी से बात करते हुए हाकिम ने कहा कि 24 परगना जिले के विधानसभा क्षेत्र गार्डन रीच मिनी पाकिस्तान है। मंत्री ने सिद्दीकी से कहा कि आप हमारे साथ आइए। हम आपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में ले चलते है।

फिरहाद हकीम के इस बयान की BJP ने आलोचना की है. BJP ने फिरहाद हकीम के सहारे ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है। आज बंगाल में 53 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इससे पहले भी वो कई बार अपने बयानों व हरकतों से चर्चा में रह चुके है।

LIVE TV